कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना अमानवीय _ डॉ मोना टुवानी
विगत दिनों RG kar मेडिकल कॉलेज में महिला पीजी डॉक्टर के साथ जो सामूहिक बलात्कार की घटना हुई उसे महिला मोर्चा महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने अमानवीय बताते हुए इस घटना की कड़ी निन्दा की है । उन्होंने कहा कि कोई पीजी डॉक्टर ३६ घंटे इमरजेंसी ड्यूटी करके अपने ही कॉलेज के सेमिनार रूम में आराम करने जाती है और उसके साथ इतनी भयानक घटना होती है जो इंसानियत को शर्मसार कर दे। साथ ही साथ इस घटना को लीपापोती करते हुए सुबह उसके घरवालों को झूठ बताया जाता है कि उसने सुसाइड कर लिया है ।और तो और १२ घंटों का उसके मां बाप को उसका चेहरा भी नही दिखाया जाता है । इसका मतलब तो सरासर यह होता है कि इसमें कॉलेज प्रशासन और पश्मिन बंगाल की सरकार के साथ वहा का पुलिस प्रशासन की इन्वॉल्व है।इससे यह समझ में आता है कि पश्चिम बंगाल में अब महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है । डॉ टुवानी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए और डॉक्टर के हत्यारों और बलात्कारियों को तत्काल ही कड़ी सजा दिया जाए ।