बेमेतरा:- अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न, लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने मूलचंद शर्मा
अधिवक्ता संघ के नव नियुक्त पदाधिकारियों को एसडीएम ने दी बधाई
संघ के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे–मूलचंद
मेघू राणा बेमेतरा/साजा–आज साजा सिविल न्यायालय, एसडीएम न्यायालय और तहसील न्यायालय अंतर्गत आने वाले अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ,इस चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता मूलचंद शर्मा लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष मूलचंद शर्मा सहित अन्य पदधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी टी आर माहेश्वरी ने बधाई देते हुए संघ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संघ की नई टीम इस तरह होगी
अध्यक्ष–मूलचंद शर्मा, उपाध्यक्ष–दिनेश साहू ,गोकुल राजपूत,सचिव–अजय गोस्वामी,सह सचिव–मनोज वर्मा,ग्रंथपाल–कविता गोस्वामी,कोषाध्यक्ष–मनोज राजपूत रहे जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता विनोद शर्मा,योगेंद्र चंदेल,अजय देवांगन,अमरदास रात्रे, जितेंद्र साहू,मदन देवांगन, एसके भट्ट,राजेश दुबे,हुलेश सिन्हा,मनोज शर्मा और अधिवक्ता संजयदत्त निर्विवाद रूप से चुने गए।
संरक्षक के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम
संरक्षक के रूप में अधिवक्ता पुरुषोत्तम चौबे, उपेंद्रधर दीवान, के के वैष्णव,सागर माणिक,हरिशंकर क्षत्रिय और अवधेश शर्मा को नियुक्त किया गया।
अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते रहूंगा,सबका आभार
संघ के चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद बधाई संदेश देने वालो का तांता लग गया,बार रूम में संपन्न हुए इस चुनाव में लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराने वाले अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण कि दिशा में जो भी आवश्यक होगा सरकार के समक्ष रखकर उसे प्रमुखता से लेंगे,उन्होंने अपने मनोनयन पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं साथियों का आभार व्यक्त किया है।