बेमेतरा:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के तमाम मंत्री, विधायक ने बेमेतरा के कर्मठ कार्यकर्त्ता तुषार साहू को दी श्रद्धांजलि
मेघू राणा बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के नया पारा मे युवा कार्यकर्ता तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुएl उन्होंने तुषार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुलाब की पंखुड़ी अर्पित कीl इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तुषार साहू के परिजन से मुलाकात की और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का संदेश दियाl उन्होंने परिजनों को ढाँढस बांधते हुए कहा कि हम सब इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैंl श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं गणमान्य नागरिक तुषार साहू की करीबी मित्रों ने भी उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट किया l सभी ने तुषार साहू के योगदानों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीl मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तुषार साहू के निधन से प्रदेश के होनहार और कर्मठ कार्यकर्ता समाजसेवक युवा को खो दिया है उनका समर्पण और सेवा कार्य हमेशा याद किए जाएंगेl
विधायक दीपेश साहू भी शोक सभा मे सम्मिलित होकर स्व. तुषार साहू के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की छोटे भाई स्व तुषार साहू का इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुःखद है l भाई तुषार साहू हर सुख दुःख के समय मे सदैव धार्मिक राजनितिक पारिवारिक समस्त कार्यक्रम मे उनकी उपस्थित अनिवार्य रहता था l वह हमेसा अति उत्साही, जानने और समझने की इच्छा रखता था l उसका इस दुनिया से चले जाना हम सबके बहुत खल रहा है l हमने आज अपने एक कर्मठ कार्यकर्ता युवा समाजसेवक को खो दिया है उनका समर्पण और सेवा कार्य हमेशा याद किए जाएंगेlविधायक साहू ने परमात्मा से विनम्र प्रार्थना करते हुए कहा की परमेश्वर स्व तुषार साहू के पुण्य आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे l
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ,डिप्टी सीएम अरुण साव,मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री लक्ष्मी राजवाडे,पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री दयालदास दास बघेल,विधायक सम्पत अग्रवाल, विधायक भावना बोहरा,विधायक ईश्वर साहू,विधायक पुन्नूलाल मोहले, विधायक रोहित साहू, प्रदेश, विधायक डोमन लाल कोरसे वाड़ा,विधायक संदीप साहू,अध्यक्ष टहल साहू, दीपक ताराचंद साहू, संत राजीव लोचन जी महाराज, सहित प्रदेश के तमाम मंत्री, विधायक, नेतागण,जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता सामाजिक बंधु क्षेत्रवाशी नगर वाशी शामिल हुए l