व्याख्याता देवकुमार बिरको गुरु रत्न सम्मान से सम्मानित
बिलासपुर - व्याख्याता देवकुमार बिरको को लगातार शिक्षा , समाज सेवा , साहित्य सेवा, के क्षेत्रों में सक्रिय रहकर काम करने के लिए विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान फतेहाबाद आगरा उत्तर प्रदेश ने गुरु पूर्णिमा पर हुए एक सम्मान समारोह में व्याख्याता देवकुमार बिरको को गुरु रत्न सम्मान 2024 प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है ।