उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम केo एलo मेहता महिला महाविद्यालय ,फरीदाबाद
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक आदरणीय सतीश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल ने भी छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख आदरणीय दीपक शर्मा ,क्षेत्र सह संयोजक आदरणीय सतेंदर सौरोत ,दिल्ली प्रांत पूर्णकालिक राकेश ,विभाग संयोजक अमर सिंह ,महानगर संरक्षक पंकज जीहँस, विभाग विचार विभाग प्रमुख राजेंद्र शर्मा,ज़िला युवा प्रमुख कनिष्क नेहरा,ज़िला पूर्णकालिक हर्ष रैना,डॉ नेहा आदि उपस्थित रहे।
600 छात्राओं और अध्यापकों की उपस्थिति रही।
जैविक उद्यमिता विषय पर आई नई पुस्तक “37 करोड़ स्टार्टअप का देश” का विमोचन भी किया गया!
जबकि शाम को 6:00 बजे संघ-कार्यालय पर लगभग 40 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्रीमान दीपक शर्मा प्रदीप अखिल भारतीय सह-व्यवस्था प्रमुख ने उद्यमिता और लोकमत परिष्कार विषय पर बैठक ली!