रेलवे भूमि में पट्टा देने की मांग किया व्यापार संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी
रेलवे भूमि में निवासरत वार्ड क्रमांक 21 ,25 ,26 ,27 की जनता के लिए की व्यापार संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पट्टा का मांग किया ताकि रेलवे में जो जनता झोपड़िया बनाकर निवास कर रहे हैं उनको पट्टा दिया जाए यह मांग मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय जी से भी किया जायेगा ताकि प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। अत्यधिक बारिश की वजह से रेलवे क्षेत्र में बसे झोपड़ियां गिरते जा रहे हैं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण घरों को बनाने में बहुत परेशानियां हो रही है।
जिससे रहवासी काफी चिंतित है। यह आवेदन को नगर पालिका के इंजीनियर भानु घोष व एलएन चंद्राकर जी को दिया गया जिसमे गोविन्द वाधवानी,रमेश जैन, सूरज विभार पार्षद,टी ज्योति पार्षद उपास्थित थे। गोविन्द वाधवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस समस्या निवारण शिविर से वार्ड की समस्यायों का निवारण बहुत जल्द होगा इसलिए मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन शिविर का आयोजन करवाया ताकि समस्या का समाधान हो सके।