तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा शहर व छेत्र मे शनिवार को सन्तान की प्राप्ति, सन्तान की सौभाग्यता और दीर्घायु आयु की कामना को लेकर धूमधाम के साथ कमरछठ (हलषष्ठी) का त्योहार मनाया गया
तिल्दा नेवरा के वार्ड 19 तिल्दा बस्ती सहित सभी वार्डो में कमरछठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सगरी का निर्माण कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया।
इसी तरह से ग्राम निनवा, परसदा सहित सभी ग्रामों में विधि विधान से पूजा कर था कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुरोहित भागवत आचार्य पंडित संजय शर्मा नीनवा वाले ने हलषष्ठी के विषय में विस्तार से कथा सुनाया।