हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा के द्वारा ग्राम कोंडेकसा प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री
दल्ली राजहरा समाज मे सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 10 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जन सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन् लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मौजा काफी पेन दिए गए l
सरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मौजा नहीं मिल पाता इसको पूरा करने के लिए इन लोगों ने अपनी ओर से सहयोग किए हैं l समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने बताया कि हमारा मकसद है कि बच्चे अच्छे मन से पढ़ाई करें l इसके लिए हम लोग खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को चुनते हैं l वह इसलिए कि इस स्कूल में निर्धन स्तर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं l इस बार हम लोगों ने तीन स्कूलों को चुना है जिसमें 100 से अधिक बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन शीश देने की योजना है l इसी योजना के तहत कल कोड़ेकसा के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूता मौजा कापी पेन दिया गया है l आगामी दिनों में ग्राम धोबेदंड और नियोगी नगर कोंडेकसा प्राथमिक शाला को भी दिया जाएगा l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मातृशक्ति डॉक्टर शिरोमणि माथुर , नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा, राजहरा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की महिला अध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू पहुंचे थे l कार्यक्रम का प्रारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना , अतिथि स्वागत के और बच्चों के द्वारा बेहतरीन स्वागत गीत के बाद किया गया l जिसमें राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद वाधवानी ने ओजपूर्ण शब्दों में बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आप जीवन सीखने के मुकाम पर खड़े हैं आप अच्छा चीज सीखें कड़ी मेहनत करिए खूब पढ़े आप अपने भविष्य सवार सकते हैं l इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी l
कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति डॉक्टर शिरोमणि माथुर ने बच्चों को कहा की हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से की जा रही प्रयास बहुत बेहतर है l आप लोग भी अच्छा पढ़िए लिखिए अच्छे मुकाम पर पहुंचे और जिस तरह सेवा समिति के द्वारा आप लोगों को एक छोटी सी प्रयास के तहत मदद किया जा रहा है l आप भी लोगों के मदद करने आगे आए l
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉक्टर चित्रा वर्मा ने भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज मैं दल्ली राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हू l यह अच्छे पढ़ने लिखने और गुरुजनों , अपने माता-पिता की बात मानने के ही फलस्वरूप इस स्थान पर पहुंची हूं l मैं आप लोगों से भी यही उम्मीद करती हूं l कि आप लोग भी मुझ से अच्छा पढ़े लिखे और मुझसे भी आगे बढ़कर देश का तथा अपने मां पिताजी का नाम रोशन करे l उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि जब भी आपको कुछ परेशानी हो आप मेरे कार्यालय में आकर बेझिझक मुझसे मिल सकते हैं l बहुत जल्द भी मैं आप लोगों से मिलने अपने पूरे टीम के साथ स्कूल आऊंगी l
अंत में दामिनी साहू महिला अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने सभी बच्चों को बेहतर पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल हो गांव हो या समाज हो आपका सम्मान तभी होगा l जब आप पढ़ लिखकर ऊंचे पद पर आसीन होंगे l उसके लिए बेहतर होगा अपने लिए एक ही लक्ष्य बनाएं l बेहतर से बेहतर पढ़ना लिखना और सीखना जब आप तीनों चीज में माहिर हो जाएंगे l आप अच्छे पद पर पदस्थ होंगे और हर तरफ आपका सम्मान होगा l
इस कार्यक्रम में हमर सुघ्घर पंडर हते दल्ली सेवा समिति की ओर से जीवनलाल साहू ,भोज राम साहू, शिवप्रसाद साहू ,किशोर कुमार कराडे , ममता नेताम , बच्चितर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे ,रोहित कुमार साहू, विकास गजभिए, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवन सिह भैसारे स्कूल के प्रधान पाठक तेज कुमार साहू , श्रीमती सरिता राव , श्रीमती अंजलि कुरेटी , ग्राम सरपंच श्रीमती पांचो बाई मरकाम , राजेश कुमार पटेल शाला विकास समिति अध्यक्ष पालक गण सुभाष कुमार ,अश्वनी बाई, चंद्रिका चंद्राकर ,गायत्री बाई उपस्थित थे l