माता शकून देवी के पावन स्मृति में निशुल्क संस्कार केंद्र उद्घाटित

माता शकून देवी के पावन स्मृति में निशुल्क संस्कार केंद्र उद्घाटित

माता शकून देवी के पावन स्मृति में निशुल्क संस्कार केंद्र उद्घाटित

माता शकून देवी के पावन स्मृति में निशुल्क संस्कार केंद्र उद्घाटित


खरोरा:- विद्या भारती, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा अपनी माता जी श्रीमती शकुन देवी सोनी के स्मृति में निशुल्क संस्कार केंद्र वार्ड क्रमांक 1 नायक टांड में प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर रूपनारायण सिंह वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संत देवकर साहेब, वेद राम मन्हरे प्रांतीय मंत्री किसान मोर्चा, चंद्रकुमार डडसेना प्रांतीय समन्वयक विद्या भारती सीताराम यादव खंड संघ चालक का आतीथ्य प्राप्त हुआ.मुख्य अतिथि सिन्हा जी ने कहा संस्कार युक्त शिक्षा जीवन को अनुशासित व मंगलमय बनाता है, मनुष्य जन्म से नहीं कर्म और अपने अच्छे संस्कारों से महान बनता है. माता शकुन देवी संस्कार केंद्र इसी उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है यहां बच्चे शिक्षा के साथ भारतीय जीवन मूल्य एवं आदर्शों को सीखेंगे.

देवकर साहब ने कहा बाल्यावस्था कच्चे मिट्टी के समान होता है. इन्हें जिस रूप में ढालो वह ढल जाता है, बच्चों के व्यवहार बताता है कि वह कौन से संस्कारों में पाला बढ़ा है. वेद राम मन्हरे जी ने कहा संस्कार केंद्र आज के दूषित वातावरण से बच्चों को बचाकर उन्हें सही दिशा की ओर अग्रसर करने का कार्य अनुकरणीय है. उन्होंने अपनी माता जी की स्मृति में वार्ड क्रमांक 2 में सरस्वती संस्कार केंद्र प्रारंभ करने की घोषणा की. संस्कार केंद्र के प्रांत प्रमुख चंद्रकुमार डडसेना ने कहा विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिरों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य कर रही है. हमारा उद्देश्य धनोपार्जन नहीं अपितु आने वाले पीढ़ीयों के हृदय में इस देश के पवित्र माटी, यहां की संस्कृति, हमारे जीवन मूल्यों को शिक्षा के साथ संजोकर उन्हें संस्कारित करने का प्रयास किया जाता है. 

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा- चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है,हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है. मैं हर बच्चों के हृदय में भगवान राम, लव कुश ध्रुव प्रहलाद और सीता सावित्री दुर्गा मां की छवि देखता हूं. यही दर्शन मुझे आगे समाज हित में काम करने की प्रेरणा देता है. सीताराम यादव एवं डॉ योगेश द्विवेदी ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया. इस अवसर पर मन्नू नायक,महेश राम साहू, नारायण प्रसाद देवांगन,महेतरु नायक रामायण नायक,राम भट्ट,आनंद नायक रोहित भट्ट ओमप्रकाश नायक देवी नायक,राजेंद्र नायक विजय नायक,भगवान नायक,चंदन नायक अर्जुन नायक सीताराम नायक, निर्मला बाई नानू भाई पुन्नी भट्ट पूजा नायक सरस्वती शिशु मंदिर की दीदी दमयंतीन डडसेना, संतोषी यादव, सीमा साहू, चंद्रकांता नायक, मनोज ध्रव, नानू नायक देवकी नायक,निर्मला नायक सहित समस्त छात्र छात्राएं गण उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य अश्विनी पाटकर ने किया. कल्याण मंत्र के साथ सभा की समाप्ति हुई.


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3