प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी: अभिषेक टंडन
भाई-बहन के प्यार का त्योहार आज प्रदेश भर में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अ जा मोर्चा दुर्ग अभिषेक टंडन रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है
छत्तीसगढ़ दुर्ग: आज भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश और प्रदेश में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी का धागा बांध उसकी लंबी आयु की कामना के साथ रक्षा का वचन लेती है. इस खास दिन पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अ जा मोर्चा अभिषेक टंडन सहित प्रदेश की राजनीति से जुड़ी पक्ष - विपक्ष की हस्तियों ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.दायित्वबोध का प्रतीक : जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक टंडन ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्यार और दायित्वबोध का प्रतीक है. स्नेह और विश्वास के प्रतीक के रूप में यह त्योहार सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को भी बढ़ाता है. भाई-बहन के बीच का यह बंधन हमारे जीवन को अधिक खुशहाल और सार्थक बनाता है. उन्होंने महिलाओं को रक्षाबंधन की विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमें महिला सशक्तीकरण और उनकी प्रगति की दिशा में मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए.*