नहीं रहे पूर्व सैनिक बालाजी राव कदम
गुरुर: निकटस्थ ग्राम कोचेरा निवासी 82 वर्षीय पूर्व सैनिक बालाजी राव कदम नहीं रहें ,वें लंबे समय से अस्वस्थ चल रहें थें कल दोपहर 12:00 बजे शिवनंदा नर्सिंग होम धमतरी में अपनी अंतिम सांस ली,वें सन् 1965 और 1971 की लड़ायी देश के लिए लड़ी ,वे अपने पीछे दो पुत्र हिमाचल और यशवंत तथा दो पुत्री करुणा एवं जानेश्वरी व नाती पोतों सहित अनेक भरा-पुरा परिवार छोड़ गए। ज़िले के पूर्व सैनिकों में पूर्व सैनिक व आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चोवेंद्र साहू, गौकरण साहू भीम सिंह साहू सोमेंद्र साहू नेमीचंद निषाद भगवती सोनभद्र, तुलेश्वर सिंह पाटिल सहित अनेक पूर्व सैनिकों ने तिरंगा ओढ़ा कर श्रद्धांजली दिये तथा समस्त ग्रामवासी व पुलिस स्टाफ उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए।