अमावस्या को वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए चट्टा दफाई के ऊपर माइंस क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया
दल्ली राजहरा वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के जीवन लाल साहू , शिवप्रसाद साहू , गणेश्वर , यश कुमार , कार्तिक , सुजल , पलक , गुन्नू और धनंजय ने कल हरेली अमावस्या को वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम के संदेश को चरितार्थ करते हुए चट्टा दफाई के ऊपर माइंस क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया l वृक्षारोपण का नेतृत्व करने वाले जीवनलाल साहू ने कहा कि हम सभी को बरसात के दिनों में हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए l पेड़ लगाने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है l पेड़ को बड़ा होकर वृक्ष बनते तक उसकी रक्षा भी करना आवश्यक है l तभी हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिम्मेदारी समाप्त होगी l