संकुल केंद्र गोड़गिरी मैं संपन्न हुआ मेगा पालक शिक्षक बैठक
संकुल केंद्र गोड़गिरी के कअंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों की शिक्षक पालक मेगा बैठक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोड़गिरी में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में कार्यपालन यंत्री जी एस भटनागर संकुल प्राचार्य ए के भारद्वाज संकुल समन्व्यक अनिल वर्मा संकुल के समस्त प्रधान पाठक जनप्रतिनिधि एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिव नारायण वर्मा व्याख्याता द्वारा किया गया । छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 12 बिंदुओं पर पालको एवं शिक्षकों के बीच चर्चा की गई कि किस तरह शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रदान की जा सके।
कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी भटनागर द्वारा पालको से सतत विद्यालयों से जुड़कर छात्रों के भविष्य निर्माण हेतु कार्य करने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में शिव नारायण वर्मा द्वारा क्रमबद्ध 12 बिंदुओ से पालको को अवगत कराया गया तथा विस्तार से जानकारी दी गई।