अखिल भारतीय संयोजक आदरणीय और सुंदरम जी का प्रवास त्रिपुरा प्रांत में सोमवार से शुरू हुआ 7:30 बजे से आयोजित किया गया
अखिल भारतीय संयोजक आदरणीय और सुंदरम जी का प्रवास त्रिपुरा प्रांत में सोमवार से शुरू हुआ 7:30 बजे से आयोजित स्वदेशी संकल्प परिवार मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा उपस्थित परिवार जानो को संबोधित किया।
स्वदेशी संकल्प स्वदेशी गीत गायन एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपने के लिए संकल्प लिया। क्षेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रो.दीपक शर्मा ने स्वदेशी अपनाने एवं उद्यमिता को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए प्रेरणा उद्बोधन दिया।
संघ के प्रांत सह प्रचारक कन्नन , प्रांत समन्वयक,सी ए रतन दास,प्रांत संयोजक शिवाजी बोस सहित 150 से अधिक संख्या में उपस्थित रही। त्रिपुरा में स्वदेशी का पहला परिवारिक कार्यक्रम रहा व्यवस्था प्रांत सह संयोजक सुब्रतो नंदी ने की। स्वदेशी शोध प्रमुख डॉ जय साह ने संकल्प दिलाया।