संकुल पचरी के विद्यालयों में आयोजित किया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम
विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम को पर्व के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया l इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे ने बताया कि चन्द्रयान 3 की सफलता पूर्वक लैंडिग कर भारत ने एक इतिहास रच दिया है अत: माननीय प्रधानमंत्री जी ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को पर्व के रूप में मनाने की घोषणा किया है l छात्र अमीषा बारले,वैशाली वर्मा, पूजा पाल, दीपिका टंडन, सुहानी वर्मा,जास्मीन कोशले आदि छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के चंद्रयान से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शन किया गया l व्याख्याता सारिका खान, आराधना बहुगुणा, भूमिसूता चौधरी ,शरणया रितेश ने संयुक्त रूप से कहा कि चन्द्रयान 3 मिशन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे हमें और हमारे विद्यार्थियों को जानना बहुत जरुरी है l
माध्यमिक शाला पचरी की शिक्षिका नीतू मार्को व युगल किशोर वर्मा, दिनेश कुमार साहू, छोटे दिनेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला छड़िया के शिक्षक प्रवीण कुमार साहू , देव प्रसाद ध्रुव, सुनीता जंघेल,प्रकाश वर्मा और प्रधान पाठक शांता पठारे आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष क्विज प्रतियोगिता 2024 दिनांक 22/08/23 से 23/08/24 तक ओपन रहेगा, क्विज का परिणाम 24/08/24 को जारी किया जायेगा |इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को बहुत बढ़िया सा ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा | इस अवसर पर शिक्षक रविकांत पांडे, संतोष धीवर और संकुल समन्वयक कांत कुमार उपस्थित रहे l उक्त जानकारी संकुल के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l