शिवसैनिको ने निकाली भव्य कांवड यात्रा सोमनाथ धाम मे किया जल अभिषेक: संतोष कुमार यदु

शिवसैनिको ने निकाली भव्य कांवड यात्रा सोमनाथ धाम मे किया जल अभिषेक: संतोष कुमार यदु

शिवसैनिको ने निकाली भव्य कांवड यात्रा सोमनाथ धाम मे किया जल अभिषेक: संतोष कुमार यदु

शिवसैनिको ने निकाली भव्य कांवड यात्रा सोमनाथ धाम मे किया जल अभिषेक: संतोष कुमार यदु 


रायपुर तिल्दा नेवरा समीपस्थ ग्राम लखना सोमनाथ मे पवित्र सावन मास के चौथे सोमवार को खारुन शिवनाथ नदीं के पवित्र संगम तट पर स्थित सोमनाथ धाम मे हर रोज दूर दराज से आते है । हजारो शिवभक्त जल अभिषेक करने हर वर्ष के भातिं इस वर्ष भी शिवसेना उद्धव बालासाहेब छत्तीसगढ प्रदेश प्रमुख डॉक्टर आनंद सिंह मल्होत्र जी के आदेशानुसार शिवसैनिको ने भी निकाली भव्य कांवड यात्रा तिल्दा नेवरा स्थित भैरवगढ धाम मे सर्व प्रथम भगवान महादेव को जल अभिषेक कर पुजा अर्चना कर यात्रा आरंभ होकर सोमनाथ धाम लखना के लिए निकले बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु के साथ मे शिवसैनिको ने कांवड मे जल भरकर महादेव को जल अभिषेक कर सुख शांति व प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस दौरान जगह जगह डी जे धुमाल ढोल के धुन पर थिरक्ते शिव भक्त शिवनाम की मस्ती मे हुए लीन बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है । के गगंन चुम्बकीय नारे लगाते हुए । मार्ग मे जगह जगह समाजसेवाको ने फलाहार चाय नास्ता भोजन भंडार का प्रसाद वितरण किया गया था । 

कांवड यात्रा मे मुख्य रूप से उपस्थित बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु तिल्दा नेवरा नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश निर्मलकर रूपेश साहु अंकित वर्मा शुभारंभ वर्मा लखन निषाद सभी शिवसैनिक शामिल हुए।


श्री संतोष कुमार यदु जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3