बेमेतरा:- भाजपा छत्तीसगढ़ मुख्यालय प्रभारी महामंत्री रोहरा पहुचे बेरला भाजयुमो नेता नितेश सोनी से किये मुलाकात
मेघू राणा बेमेतरा।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ मुख्यालय प्रभारी प्रदेश महामंत्री रामु जगदीश रोहरा बेमेतरा जिला प्रवास के दौरान देर रात पहुँचे नगर पंचायत बेरला , विश्राम गृह पहुँच कर भाजपा कार्यकर्ताओं से किये मुलाकात आगमन पर भाजयुमो नेता दाऊ नितेश सोनी ने भगवा गमछा भेंट कर किये स्वागत अभिन्दन महामंत्री रामु रोहरा ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को चिंता करने की आवश्यकता नही भरपूर होगा विकास कार्य हर एक कार्यकर्ताओं की चिंता हम करेंगे व मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा लोकसभा प्रचंड जीत के लिए दिए बधाई बेरला विश्रामगृह में हुआ आगमन नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी, संतोष साहू, पूर्व पार्षद बलराम यादव, भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष सोनी, युगल पाटिल, मनोज सोनी, हितेश निर्मलकर, विशाल देशलहरे,राजू जैसवाल, प्रमोद यादव, नवीन देवांगन, विक्की साहू सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।