प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में साड़ी व फल वितरण किया गया

प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में साड़ी व फल वितरण किया गया

प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में साड़ी व फल वितरण किया गया

प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में साड़ी व फल वितरण किया गया


प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ द्वारा तीज के उपलक्ष्य में जिला कांकेर के नंदनमारा में स्थिति वृद्धाश्रम में बुजुर्ग माताओं को साड़ी व फल वितरण किया गया, रोशन साहू ( प्रदेश संयुक्त सचिव,युवा प्रकोष्ठ, साहू संघ छत्तीसगढ़) ने कहा कि आज तीज जो की माताओं के लिए विशेष पर्व होता है, परंतु आज के दिन भी घर से दूर रहना पड़ रहा है तो, उनके मन मे किस प्रकार की वेदना होगी , उसे हम कतई महसूस नही कर सकते, लेकिन उनको आज के दिन उनका दुःख बाटकर खुश करने का प्रयास ज़रूर कर सकते है, आज सबके आंख में आंसू था, सभी बहुत ज्यादा उदास हो गए थे उनकी स्थिति परिस्थिति को देख कर व जान कर । वो बहुत ही भावुक पल था सभी के लिए ।

युवा प्रकोष्ठ के साथी वृद्धाश्रम में जाते रहते है, आज के इस कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत साहू (जिलाध्यक्ष,साहू समाज कांकेर), शिल्पा साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष) व रोशन साहू (प्रदेश संयुक्त सचिव,युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़) , कुमान गजबल्ला ( संरक्षक,जिला साहू समाज,कांकेर), नंदकुमार अटभैया  ( महासचिव, जिला साहू समाज,कांकेर), लक्ष्मीनाथ साहू ( सह-संयोजक, न्याय प्रकोष्ठ), कमलेश साहू ( अध्यक्ष, नगर साहू समाज,कांकेर), संयोग साहू (सचिव,नगर साहू समाज,कांकेर), तुमेश्वरी साहू,दीपक साहू,विष्णु साहू, तिलक साहू,नेहा साहू, जागृति साहू, धर्मेंद्र साहू, जागृति साहू,योगेश साहू, सूर्या साहू, हृदय राम शोरी , व वृद्धाश्रम की संचालिका बुलबुल वैध जी की विशेष रूप से उपस्थिति रही ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3