राष्ट्रीय रजक महासंघ के बिना तले समाज एवं राष्ट्रहित में समाज के को एकीकरण करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित
जिला बेमेतरा के ग्राम धोबी खपरी में राष्ट्रीय रजक महासंघ के बिना तले समाज एवं राष्ट्रहित में समाज के को एकीकरण करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित किया गया जिसमें जिला बेमेतरा के समाज के प्रमुख शुभचिंतकों ने भागीदारी की।
संत गाडगे महाराज जी के पूजा अर्चना पश्चात गरिमा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मल करने कहा कि रजक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सभी फिरकों को एक बैनर के नीचे संगठित कर शक्तिशाली समाज के निर्माण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय दिनेश चौधरी जी पूर्व विधायक जौनपुर केराकत उत्तर प्रदेश के द्वारा देश भर के सभी राज्यों के समाज जनों को समाज के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से जन जागरण का कार्य किया जा रहा है। एक देश एक प्रदेश एक बैनर से समाज संगठित हो ऐसा प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा किया जा रहा है।
संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के आदर्शों पर चलकर के ही समाज सर्वांगीण विकास कर सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समाज आगे बढ़ेगा तभी विकास संभव है। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास हो सकता है। इसलिए शिक्षा से कोई वंचित न हो यह ध्यान रखना पालकों के साथ-साथ समाज के पदाधिकारी की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है शिक्षा को बढ़ावा देने मेधावी छात्र, छात्राओं एवं उनके पालकों को भी सामाजिक मंच पर सम्मानित करके शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सकता है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने कहा कि अच्छी सोच के साथ काम करने वाले व्यक्ति के नेतृत्व में ही समाज सर्वांगीण विकास कर सकता है।
प्रदेश महासचिव सुरेश निर्मलकर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज संधि बेला में गुजर रहा है समाज के प्रबुद्ध वर्गों को तय करना है की किस व्यक्ति के नेतृत्व में समाज आगे बढ़ सकता है ऐसे नेतृत्व को समझ कर राष्ट्रीय रजक महासंघ के बैनर तले जुड़ने की अपील की साथ ही व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण समाज को भ्रमित करने वाले को पहचान कर सावधान रहने की आवश्यकता पर बोल दिए। वही निलेश नर्मदा रजक जी ने समाज में युवाओं की भागीदारी पर बोल दिए उन्होंने कहा कि युवा समाज के रन है बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज हित के कार्यों को करने की आवश्यकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डॉ लेख राम निर्मलकर मोहित रजक ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में महिलाओं, युवा वर्ग, शिक्षक, व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी को जोड़कर समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में योगदान देने की आवश्यकता है।
दुर्ग संभाग के संभागीय अध्यक्ष राधेश्याम रजक ने समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में राष्ट्रीय रजक महासंघ के बैनर के तले सबको जोड़कर समाज विकास में भागीदारी प्रदान करने की अपील की।
परिक्षेत्र के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री________ने सार गर्भित उद्बोधन में विभिन्न उदाहरण सहित राष्ट्रीय रजक महासंघ का हृदय से स्वागत करते हुए सभी पदाधिकारी को जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी निर्मलकर वरिष्ठ समाज सेवी ने किया। आभार प्रदर्शन परिक्षेत्र के सचिव ने किया।
कार्यक्रम में धोबी खपरी ग्राम के सैकड़ो सजाती बंधु एवं आसपास ग्रामों के वरिष्ठ सामाजिक जन उपस्थित थे।
उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव ( संगठन) सुरेश निर्मलकर एवं दुर्ग संभाग के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लेख राम निर्मलकर के माध्यम से मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी ।