गणेश उत्सव मे माताओं के लिए तालाब मे शेड निर्माण की घोषणा की :- संध्या अजेंद्र साहू

गणेश उत्सव मे माताओं के लिए तालाब मे शेड निर्माण की घोषणा की :- संध्या अजेंद्र साहू

गणेश उत्सव मे माताओं के लिए तालाब मे शेड निर्माण की घोषणा की :- संध्या अजेंद्र साहू

गणेश उत्सव मे माताओं के लिए तालाब मे शेड निर्माण की घोषणा की :- संध्या अजेंद्र साहू



ग्राम परसूली के आबादी पारा मे गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गणेश जी के चरणों मे अपनी 15 वे वित्त की राशि 1 लाख अर्पित की आयोजित रामधुनि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह मे सम्मिलित हुई 

सभी जनता जनार्दन को गणेश चतुर्थी कि हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की ग्राम परसूली के माता बहनो का भरपूर आशीर्वाद मिला साथ ही माताओं के सम्मान मे उनके किये मांग पर अमल करते हुए संध्या अजेंद्र साहू ने आबादी पारा के तालाब के पचडी मे शेड निर्माण के लिए घोषणा की यह राशि वर्ष 2024-2025 मे केन्द्र की 15 वे वित्त से होगी इस बात की जानकारी देते हुए सभी जन मानस का आशीर्वाद प्राप्त की है 

इस कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि समान्निया मती संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर, अजेंद्र साहू महामंत्री युवा मोर्चा मण्डल गुरुर, चित्रारेखा ठाकुर उप सरपंच, द्रोनाचार्य बिल्डिंग ठेकेदार सहित गाव के युवा साथी माता बहन बड़े बुजुर्ग व बच्चे भारी संख्या मे उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3