पुरुस्कृत शिक्षकों को छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई
मोहला मानपुर अ.चौकी:- शिक्षक दिवस सभी शिक्षक समुदाय के लिए गौरव से भरा दिन होता है इस दिन विभिन्न संस्थानों में गुरुओं का स्वागत व सम्मान किया जाता है , इसी तारतम्य में जिला मोहला मानपुर अं चौकी के अंतर्गत आने वाले शालाओं के नवाचारी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रमुख रुप से शिक्षक एवं छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का जिला प्रवक्ता अंगद सलामें प्रा.शाला मुंजाल विकासखंड मानपुर, नीलकंठ कोमरे प्रा. शा सिरलगढ़ विकासखंड अं. चौकी को राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ के राज्यपाल रमेन डेका व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ,वंही जिला शिक्षा विभाग जिला मोहला-मानपुर अं चौकी द्वारा जिला स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले ज्ञान दीप पुरस्कार 2024 माध्यमिक शाला स्तर के शिक्षक कुमार लाल पुरामें वि.खं. मोहला, सोनसिंग कोमरे उ.व.शिक्षक वि.खं. मानपुर ,ताम्रध्वज साहु उ.व.शिक्षक वि.खं.अं चौकी को प्रदान किया गया सांथ ही प्राथमिक शाला स्तर के शिक्षकों को दिये जाने वाले शिक्षा दुत पुरस्कार 2024 वि. खंड मोहला से वेद राम रावटे स.शि. , विद्या रंगे प्रदान प्र.पा., अमित कुमार ठाकुर बाम्बेश्वर स.शि. वि.खंड मानपुर से अजय कुमार ठाकुर प्र.पा., कमला दर्रो प्र.पा. , प्रदीप कुमार मंडावी प्र.पा. वि.खंड अं. चौकी से कृपा राम साहु स.शि., योगेन्द्र कुमार देवांगन प्र.पा. श्रीमती सुचित्रा सोनी प्र.पा. को दिया गया।
जिले के शिक्षकों की इस विशेष उपलब्धि पर छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष श्रीहरी,प्रांतीय संगठन मंत्री,बाबूलाल लाडे,महिला प्रांतीय सयोंजक, ललिता कन्नौजे ,सयोंजक रमेश सोनी,मनोज देशमुख, भेषराम रावटे.जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी, बंशी विनायक, सत्यवान वाकड़े, महासचिव विरेन्द्र पाल लाडेश्वर, जिलासचिव रूपेंद्र नन्दे,जिला पदाधिकारी चेतन भुवार्य,रविंद्र रामटेके,किशोर देवांगन, हिमेश्वरी देवांगन, संजय देवांगन,सुधन सिंह कोरेटि,दिलीप धनकर,जीवन नेताम,सरोज साहू,चौकी ब्लॉकअध्यक्ष निर्मला कसारे, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उसेंडी, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवशंकर तारम, सनत देवाहरे ,जिला मिडिया प्रवक्ता गुलाब सिन्हा ने सभी पुरुस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई दिया है।