विजय बघेल दुर्ग सांसद ने सावित्रीबाई फूले शिक्षा सम्मान से नवाजा गया - रमेश कुमार भुआर्य
छत्तीसगढ़ के नव प्रतिष्ठित बहु आयामी संस्था शिक्षक कला एवं प्रतिभा अकादमी के संस्थापक श्री संजय कुमार मैथिल जी एवं प्रांताध्यक्ष श्रीमती मीना भारद्वाज के संयोजकत्व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विजय बघेल लोकसभा सांसद , विधायक गजेंद्र यादव एवं ललित चंद्राकर केकर कमल द्वारा रमेश कुमार भुआर्य सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भीमपुरी ,विकासखंड- मोहला जिला - मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा ,साहित्यिक सेवा का उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय योगदान हेतु उन्हें सावित्रीबाई फूले शिक्षा सम्मान 2024 श्रीफल ,मोमेंटो ,साल, प्रमाण पत्र से नवाजा गया ..और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही इस सम्मान पर अतिथियों का सादर आभार व्यक्त किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, टीएम का उपयोग करके अध्यापन कार्य,खेल-खेल में गणित का शिक्षण एवं बच्चों को उत्साह वर्धन के साथ अध्ययन कार्य करवाना एवं अन्य विषयों में विशेष रूप से अध्ययन अध्यापन के प्रति ध्यान दिया जाना एवं साहित्य के क्षेत्र में लिखन कार्य एवं सहयोग के लिए सम्मान प्रदान किया गया ।
इस तरह से शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक जैसे मंचों में सम्मानित हो चुके हैं । साथ ही रमेश कुमार भुआर्य के सहयोगी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रवण ,गोपी लाल बघेल ,सीमा शर्मा ,उदय कुमार वर्मा ,श्रीमती रेखा साहू व श्रीमती वपुष्टमा चंदेल को भी सम्मान किया गया। इसके उपलब्धि पर हर्ष प्राप्त करते हुए प्रधान पाठक श्री पुनीत राम सलामे एवं शिक्षकों के द्वारा शुभकामनाएं संप्रेषित संप्रेषित किए हुए हैं ।