सर्व समाज समरसता समिति के द्वारा वार्ड 22 टाउनशिप में वृक्षारोपण कार्यक्रम
आज दिनांक 01/09/24 को श्री लालबाग गणेशोत्सव समिति और सर्व समाज समरसता समिति तथा स्थानीय निवासियों के सहयोग से लाल बाग गणेशोत्सव मंच वार्ड क्र. 22 सेंट्रल टाउनशिप के मैदान में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के अपील पर "एक पेड़ अपनों के नाम" की भावना के साथ वृहद् वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा और देखभाल की पूरी व्यवस्था की गई।
वृक्षारोपण के शुभारम्भ में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पवन कुमार गगबोईर, तोरण लाल साहू, विजय कुमार देवांगन, श्रीमती पुरोबी वर्मा, और संतोष यादव जी द्वारा बताया गया की अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। वृक्ष बचाना और वृक्ष लगाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और आस पास के लोगो को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वृक्ष न केवल हवा को शुद्ध करता है अपितु जल को संरक्षित भी करता है इस प्रकार वृक्षों से पर्यावरण के साथ देश की अर्थ व्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
वृक्षारोपण के दरम्यान सम्मानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने परिजनों के नाम पर पौधारोपण कर अपने परिजनों के नाम पर नाम पट्टीका भी लगाया गया तथा स्थानीय निवासी व लाल बाग गणेशउत्सव समिति द्वारा पौधो के देखरेख करने की जिम्मेदारी लिया गया। वार्डवासियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करते हुए आयोजन की जमकर सराहना किया गया।