बेमेतरा:- पिछलें कई वर्षों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है साजा नगर पंचायत: हिमांशु वर्मा
मेघू राणा बेमेतरा। जिले के साजा में एक समय ऐसा था की नगर पंचायत साजा में विकास की गंगा बहती थीं जिससे आम जनता कों आसानी से सहयोग और उनका आर्थिक विकास होता था । हर गली मोहल्ले में कार्यों कों सकारात्मक रूप क्रियान्वयन किया जाता था जिससे बिना किसी बड़ी परेशानी के आम लोगों के बीच अपने जनप्रतिनिधि के प्रति लगातार जुड़ाव बना रहता था लेकिन आज साजा नगर पंचायत में ऐसी स्थिति देखने कों नहीं मिल रहीं है।
सभीं जनहित के कार्यों में नगर पंचायत साजा और उनके जनप्रतिनिधियो की उदासीनता देखी जा सकती है, जिसकी वजह से आज साजा 10 साल अपने विकास कार्यों से पीछे हों गई है, विकास कार्यों में गतिरोध लग गया है। समय में न तों नाली साफ़ हों रहा न गली साफ़ हों रहा है। अनेकों बार शिकायत करने के बाद भी नगर के कार्यों में सुस्ती देखी जाती है। केवल नाम मात्र के विकास सड़क नाली, बिजली, बनाना ही श्रेष्ठता की श्रेणी में नहीं गिने जा सकते इसके लिए आपको उत्तम गुणवत्ता देना भीं भी ज़रूरी है । कई कार्य तों ऐसे है जिससे नगर अध्यक्ष द्वारा शुरू तों किया जाता है लेकिन समाप्त नहीं कर पाते । नगर के कई ऐसे जगह भी है जहाँ नगर पंचायत कों बड़े पैमाने पर राजस्व लाभ भी मिल सकते थे लेकिन उन जगहों कों भीं राजनीतिक भेंट चढ़ा दी गई है। साजा आज अपनी पहचान कों तरस रहा है जिसे हमे पुनः दिलाना है और मातृभूमि में रहने वाले सभी आम जनता कों विकास की धारा में जोड़ना है । उक्त बातें हिमांशु वर्मा ने साजा नगर पंचायत के ताजा हालत कों देखते हुए और नगर पंचायत के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपनी बात रखी और आगे बहुत सारे ऐसे भ्रष्टाचार वे जनता के सामने लाने कि बात कहीं है, जिसे पिछले 10 सालो में सत्ता में बैठें सत्ताधारियों ने किया है।