तिल्दा नेवरा। रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत संत कंवर राम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर में इस वर्ष कक्षा १२वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन किंग्स वे होटल में कराया गया

तिल्दा नेवरा। रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत संत कंवर राम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर में इस वर्ष कक्षा १२वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन किंग्स वे होटल में कराया गया

तिल्दा नेवरा। रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत संत कंवर राम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर में इस वर्ष कक्षा १२वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन किंग्स वे होटल में कराया गया

तिल्दा नेवरा। रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत संत कंवर राम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर में इस वर्ष कक्षा १२वीं में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का "भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumnae Meet)" का अयोजन किंग्स वे होटल में कराया गया


यह कार्यक्रम उन बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने रूम टू रीड "बालिका शिक्षा कार्यक्रम" के अन्तर्गत कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक सीखे गए जीवन कौशलों के सीखो को अपने और अपने आस पास के समुदाय में किस प्रकार से उपयोग में ला रहे है, उसके बारे में उन्होंने अपने अपने विचार साझा किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला की प्राचार्या श्रीमती नाहिद परवीन खान , श्रीमती अनिता दुबे (प्रधानाध्यापिका ), श्रीमती अंजू दीपक (व्याख्याता) और अवनीश वर्मा (एसोसिएट ऑफ कोटक महिंद्रा बैंक) एवं समुदाय के अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3