तिल्दा नेवरा: सायकल हीरो स्पेलेंडर क्रमांक cg 04 pp 6979 को बगदई शराब दुकान सासाहोली से अज्ञात चोर
प्रार्थी खिलावन निषाद ने नेवरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.09.2024 को इसकी मोटर सायकल हीरो स्पेलेंडर क्रमांक cg 04 pp 6979 को बगदई शराब दुकान सासाहोली से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज उक्त दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी धनेश कुमार यदु पिता परदेशी राम यदु उम्र 29 वर्ष ग्राम बिलाड़ी निवासी को धारा 303 (2) बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर दोपहिया वाहन को उसके कब्जे से जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।