बालोद डोडी लोहारा सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में गणेश स्थापना किया गया
सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष गणेश स्थापना किया गया।
पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती ने अपने उबटन से एक बालक की रचना की और उसमें प्राण डाल दिए जिसका नाम गणेश रखा गया। उस दिन भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। इस वजह से हर साल उस तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है ,भगवान गणेश विध्नहर्ता और प्रथम पूज्य है।
गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश की जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश को ज्ञान विद्या और बुद्धि के देवता के रूप में जाना जाता है। विद्यार्थियों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह दिन उनकी शिक्षा और बुद्धिमत्ता में वृद्धि के लिए अनुकूल माना जाता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य माननीय होम लाल पटेल ,माननीय घनश्याम दास बघेल, नंद किशोर कोठारी, डेविड कुमार साहू एवं लेखा,कशिश , तनीषा, निशिका, पूजा, मालवी, भोलेश्वरी, कामेश ,कृष्णा, प्रदीप,तोमेश ,विनय लावण्या वंशिका, भैया बहन सम्मिलित रहे