छ.ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अहवान में विकासखंड डौण्डी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
छ.ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अहवान में विकासखंड डौण्डी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
छ.ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अहवान में विकासखंड डौण्डी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अहवान में विकासखंड डौण्डी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय माँगो को लेकर मुख्यमंत्री छ ग शासन के नाम से तहसीलदार डौण्डी को ज्ञापन सौंपा गया. केन्द्रीय कर्मचारीयों की भांति राज्य कर्मचारियों को महगाई भत्ता दिया जाय, चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाय . केन्द्र के समान गृह भाडा भत्ता दिया जाय, 300 दिन अर्जित अवकाश दिया जाय ज्ञापन सौपने वालों में लेख राम साहू, मिर्चा बेग, रेखू राम साहू, ओकार बलेन्द, जग प्रसाद वर्मा, सी के कोठारी, एल के बांधे, भीषम साहू, गिरजा शंकर साहू, ओमन मारकंडे, सहित कर्मचारीगण शामिल हैं।