सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके लक्ष्मी बहन एवं उनकी सहयोगी बहनों द्वारा आज 8 सितंबर रविवार को श्रीफल शाल पेन प्रदान कर सम्मान किया गया

सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके लक्ष्मी बहन एवं उनकी सहयोगी बहनों द्वारा आज 8 सितंबर रविवार को श्रीफल शाल पेन प्रदान कर सम्मान किया गया

सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके लक्ष्मी बहन एवं उनकी सहयोगी बहनों द्वारा आज 8 सितंबर रविवार को श्रीफल शाल पेन प्रदान कर सम्मान किया गया

सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके लक्ष्मी बहन एवं उनकी सहयोगी बहनों द्वारा आज 8 सितंबर रविवार को श्रीफल शाल पेन प्रदान कर सम्मान किया गया


सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में आज 8 सितंबर रविवार को राजयोग केन्द्र के संचालक बीके लक्ष्मी बहन एवं उनकी सहयोगी बहनों दारा सम्मानीय सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षिकाओ में के पी तिवारी, सुश्री राजेंद्र कोर लंबा, मालती कुंबलवार, सरमन तिवारी , के सी सिंह , ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अर्चना मनोध्याय , सत्यदर्शन मिश्रा, विनोद भाई, प्रियंका धनोपिया , अभिलाषा श्रीवास्तव, अंजू विश्वकर्मा, संजय गुरु ' सुशील कुमार सोनी , नीलिमा विश्वकर्मा, रानी शर्मा. सुनीता दुबे, लीना गुप्ता, जया पटेल, ओमप्रकाश सरावगी प्रीति कुशवाहा को तिलक लगाकर ईश्वरीय सौगात के रूप में श्रीफल शाल पेन प्रदान कर सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन ने कहा कि आपने अनेकों को शिक्षा देकर उनका जीवन संवारा अनेको के जीवन को सुगंधित बनाया और आज वह अपने जीवन को महका रहे हैं अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहे है बीके विनोद भाई ने कहा कि आज भौतिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा, भावनात्मक शिक्षा सब के बारे में जानते हैं लेकिन समय के अनुसार वर्तमान पीढ़ी को नैतिक, मूल्यनिष्ठ एवं आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है। प्रतिदिन कुछ समय निकालकर अपने परम शिक्षक परमात्मा को भी पहचाने उन्हें याद करें परमात्मा हमें हमारे सच्चे स्वरूप की और मार्गदर्शित कर रहे हैं राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा उनकी शिक्षाओं के अनुरूप अपने जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाकर मूल्यों को जागृत कर आध्यात्मिकता को अपनाते हुए अपने देश को विश्व गुरु बनाना है। यही परम शिक्षक के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। इस आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा जीवन में मूल्यों का विकास होता है जिसकी हम सबको आवश्यकता है ।

सम्मानित शिक्षको ने अपने उद्बोधन में सभी को आर्शीवचन दिया । सिंगर सबिता प्रकाश भौमिया ने समुधुर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ संस्थापक अध्यक्ष सरमन तिवारी ने किया । सभी ने अंत मै ब्रम्हा भोजन किया। कार्यक्रम मे बीके दुर्गा बहन अनीता बहन , सबिता बहन , नेहा ज्योति चमन , बेबी चमन शिवानी संध्या सुनील भाई सुरेश भाई का सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3