साक्षरता रैली निकाल," उल्लास शपथ" दिलाई गई

साक्षरता रैली निकाल," उल्लास शपथ" दिलाई गई

साक्षरता रैली निकाल," उल्लास शपथ" दिलाई गई

साक्षरता रैली निकाल," उल्लास शपथ" दिलाई गई 


देशव्यापी साक्षरता सप्ताह के सातवें दिवस, प्रो जे.एन. पाण्डेय शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय रायपुर की प्राचार्य के मार्गदर्शन तथा एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू के नेतृत्व में, प्रो.जे.एन.पाण्डेय सेजेस स्कूल के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने,15 वर्ष से अधिक आयु वाले निरक्षरों को "साक्षर" बनाने हेतु "साक्षरता रैली" निकाली गई तथा रैली के अंत में उपस्थित जनों को "उल्लास शपथ" दिलाई गई। 




एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू "साक्षरता रैली" के दौरान स्ट्रीट पर जय साक्षर,जय अक्षर व नारों-श्लोगनों गीतों से निरक्षरता के अभिशाप से मुक्ति पाने का संदेश दिया गया । उपरोक्त कार्यक्रम रायपुर जिलाधीश डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सिंह के निर्देशन , एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय कुमार खण्डेलवाल,जिला परियोजना अधिकारी डॉ कामिनी बावनकर व सहायक जिला परियोजना अधिकारी डॉ चुन्नी लाल शर्मा की बनाई योजना अनुसार संपादित किये जा रहें हैं। 

उक्त अवसर पर सुचिता पांडे,यू.एस.साहू ,पारधी मैडम व अकादमिक स्टाफ उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3