ग्राम दर्रा मे तिजा पोरा खेल कूद कार्य क्रम मे सम्मिलित हुई :- संध्या अजेंद्र साहू
तिजा पोला के पावन पर्व पर युवा मित्र मंडली दर्रा द्वारा आयोजित माता बहनो के लिए खेल खुद प्रतियोगिता मे जनपद सदस्य गुरुर संध्या अजेंद्र साहू सम्मिलित हुई उन्होंने सभी माता बहनो को इस त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की है
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि ललिता पीमन् साहू जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता मती संध्या अजेंद्र साहू ने की विशेष अतिथि युवा मोर्चा महामंत्री अजेंद्र साहू, पीमन् साहू, धर्मेंद्र साहू, ताम्राज ध्वज यादव, आत्मा साहू ,लच्छु राम देशलहरे सरपंच , सहित गन मान्य नागरिक गन उपस्थित रहे।