तिल्दा नेवरा। तिल्दा कैम्प के झूलेलाल वार्ड में गंदगी से मच्छरों और बीमारियों का प्रकोप
तिल्दा नेवरा के श्री झूलेलाल वार्ड क्रमांक 13 में जगह जगह गंदगी और कचरे के ढेरों का जमावड़ा है। वार्ड में नालियों की मरम्मत और सफाई के अभाव में पानी और गन्दगी का भराव होने से मच्छरों की बाढ़ आ चुकी है। वार्डवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के चलते भारी रोष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान पालिका से पहले पिछले लगभग 6-7 कार्यकाल में काँग्रेस पार्टी से इस वार्ड में पार्षद चुना जाता रहा है, लेकिन पिछले कार्यकाल में वार्डवासियों ने परिवर्तन का मन बनाया। भाजपा के प्रत्याशी द्वारा चुनाव से 2-3 माह पूर्व से अपने खर्चे पर नालियों व वार्ड की सफाई की निरन्तर व्यवस्था की जाती रही। ऐसे में जनता ने भविष्य में 5 साल के निरंतर स्वच्छता और विकास के वादों पर विश्वास करके भाजपा से पार्षद चुना और वह किस्मत से इस वार्ड का पार्षद पालिका के उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन हैं।
वार्डवासियों से बातचीत करने पर वार्ड से सिंधी समाज से वरिष्ठ सदस्य और जिला काँग्रेस के महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा कि पालिका को स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये शासन से प्राप्त होते हैं, लेकिन यह अभियान केवल विज्ञापनों और पोस्टरों तक सीमित है। वार्ड को स्वर्ग सा सुंदर बनाने का वादा करके सत्ता में आयी भाजपा पिछले साढ़े चार साल से वार्ड से विलुप्त है। वार्ड स्वर्ग तो नहीं बना, लेकिन वार्ड में बढ़ती गंदगी के ढेर और बड़े-बड़े मच्छरों से जो भारी बीमारियों का आक्रमण जारी है, उससे वार्ड के वासी स्वर्गवासी जरूर बन जाएंगे।
वार्ड निरीक्षण में पाया गया कि जगह जगह नालियों में कचरा भरा पड़ा है। सफाई न होने से नालियों में तो पानी का भराव है ही, थोड़ी सी बारिश होने पर पानी ओवरफ्लो से सड़कों पर भर जाता है। नगरपालिका द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बने व्यावसायिक परिसर के चारों तरफ कचरे और गंदगी के ढेर जमा कर दिए गए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए आंगनबाड़ी और हेमू कालानी स्कूल के चारों तरफ कचरे के ढेर जमा कर दिए गए हैं।
जोन अध्यक्ष व काँग्रेस जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा है कि गन्दगी की इस समस्या का समाधान अगर तुरंत न किया गया तो शीघ्र पालिका का घेराव करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा।