तिल्दा नेवरा: तिल्दा औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम सरोरा स्थित संभव पवार प्लांट में करंट लगने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सरोरा स्थित संभव पवार प्लांट में ठेकेदारी के अंतर्गत कार्यरत एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद प्लांट प्रबंधन के द्वारा युवक के शव को तत्काल रायपुर के अस्पताल भेज दिया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
मृतक की पहचान शशि चंद प्रजापति पिता विशुन प्रजपति मृतक का उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम कुतुन जिला गढ़वा झारखंड के रूप में की गई है। मृतक युवक एक ठेकेदार के अंडर में कार्यरत था
वहीं प्लांटो में आय दिन हो रहे मौत का अकड़ा सुनकर क्षेत्र वासी सहम गए हैं। छेत्र के ऐसे कई उद्योग है जहां मजदूरों के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। उद्योगों में सुरक्षा नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं। वही तिल्दा नेवरा छेत्र के उद्योगों में बाहरी मजदूरों का जमवाड़ा है।