तिल्दा नेवरा: नेवरा व रायखेड़ा विद्यालय में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने शिविर लगाया गया
रायपुर कलेक्टर के आदेशानुसार सभी हाई स्कूलों में स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 9 सितंबर 2024 दिन सोमवार को बीएनबी हायर सेकेंडरी स्कूल नेवरा एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में तहसील के तत्वाधान में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर स्थल पर एसडीएम आशुतोष देवांगन , तहसीलदार ज्योति मसियारे, पटवारी अखिलेश भागडकर, रंजन सिन्हा, योगेंद्र परगनिहा, ऋषि वर्मा आदि उपस्थित रहे।
शिविर स्थल पर ही छात्र छात्राओं के उक्त प्रमाण पत्रों को बनाया गया एवं उन्हें वितरण भी किया गया।
संस्था के प्राचार्य राजेश चंदानी एवम सौरभ जैन ने छात्र छात्राओं को शिविर के प्रति जागरूक किया।