ग्राम खोरदो के तीजहारिन माता दीदी बहनो को एक साथ कला मंच प्रांगण मे करू भात के रूप मे भोजन कराया गया
ग्राम खोरदो के तीजहारिन माता दीदी बहनो को एक साथ कला मंच प्रांगण मे करू भात के रूप मे भोजन कराया गया सभी ग्रामीणों ने आथिर्क सहयोग किया पर ग्राम खोरदो के युवा साथियों को दिल से धन्यवाद जिन्होंने अपना तन मन धन और समय देकर इस कार्य क्रम को सफल बनाने मे हमें सहयोग प्रदान किये है इस कार्य क्रम मे मुख्य रूप से प्रकाश साहू किराना व्यापारी गुरुर, अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मण्डल गुरूर, भुनेश्वर् साहू, पुरन साहू, गौकरन सोनबेर उपसरपंच, निर्मल साहू, धर्मेंद्र सोनबेर, धर्मेंद्र साहू, कोमल गुरुवानी, मिथलेश साहू, जीवन साहू बेनू राम गुरुवानी, दुर्गा गुरुवानी ग्रामीण अध्यक्ष, हेमलाल साहू प्रथा शाला समिति अध्यक्ष, महेश्वर गुरुवानी, लक्ष्मीकांत साहू पंच, नेम सिंह साहू,चुम्मन साहू, उमेश गुरुवानी, योगेंद्र अडिल, डॉ. किशन राघवेंद्र सहित भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे l