तीज कार्यक्रम में पहुचे राजप्रधान - ठाकुर राम वर्मा

तीज कार्यक्रम में पहुचे राजप्रधान - ठाकुर राम वर्मा

तीज कार्यक्रम में पहुचे राजप्रधान - ठाकुर राम वर्मा

तीज कार्यक्रम में पहुचे राजप्रधान - ठाकुर राम वर्मा


खरोरा:- हरतालिका तीज पर्व पर ग्राम इकाई कठिया में आयोजित मटका फोड़, रस्सी खींच ,कुर्सी दौड़,इत्यादि विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तिल्दा राजप्रधान को आमंत्रित किया गया जिसमे ग्राम इकाई कठिया के क्षेत्र प्रधान भाई डोमार वर्मा (शिक्षक)वहां के सम्माननीय सियान आदरणीय रमेश बघेल, भाई तिलक बघेल, ग्राम प्रमुख खिलावन वर्मा, युवा राज् कार्यकारिणी ललित वर्मा , दीनू वर्मा परदेसी राम बघेल ,हरीश वर्मा (शिक्षक) ,तुलसीराम वर्मा  ,सेवक राम बघेल शिव वर्मा श्रीमती अनुसूया बघेल , बिंदिया वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी कठिया के साथ हमारे समस्त स्वजातीय माताएं बहनों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के राज प्रधान भाई ठाकुर राम वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया और राजप्रधान अपने उद्बोधन में कहा हरतालिका( तीज) पर्व छत्तीसगढ़ का पावन पर्व माना जाता है ,पुरानी परंपरा चली आ रही है शास्त्रों में शिव भक्ति के कठिन तप के फल स्वरुप माता पार्वती जी शिव जी को पाने में सफल हुई ऐसी कथा है
छत्तीसगढ़ में बेटियों को मायके में रहकर यह व्रत करने का नियम है। बेटियों को वर्ष में एक बार प्यार स्नेह व सम्मान से पिता या भाई द्वारा बुलाया जाता है मायके आकर बेटियां व्रत कर अपने बचपन की सखियों संग मिलजुल कर यह त्यौहार मनाती है ऐसी अद्भुत व मातृशक्ति का सम्मान करने वाली परंपरा सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही देखी जाती है धन्य है यहां की संस्कृति यहां बेटियों के नाम से तीज पर्व मनाया जाता है इस प्रकार की बात कहते हुए पूरे तिल्दा राज के समस्त स्वजातियों को इस तीज पर्व का बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं भी दिए।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3