बालोद डोडी लोहारा आदर्श ग्राम कोटेरा में 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग का मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आदर्श ग्राम कोटेरा में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग का मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय देवलाल ठाकुर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, अध्यक्षता माननीय भानु देवदास साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोटेरा, विशेष अतिथि माननीय माधव गिरी गोस्वामी जनपद सदस्य, कौशल पूर्व ग्राम प्रमुख , गजेंद्र डढसेना, टेमेश्वर श्रीवास, डॉ. बी एल रात्रे सेवानिवृत जिला चिकित्सा अधिकारी, देवनाथ नायक सेवानिवृत शिक्षक, आर एल यादव स्वास्थ्य विभाग, दिलीप सिन्हा, तालु राम संरक्षक बी एस ठाकुर ग्राम प्रमुख, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कमांडो के समस्त सदस्य ,भारत वाणी के समस्त सदस्य सम्मिलित रहे ।
समस्त अतिथियों के द्वारा ओम मां सरस्वती भारत माता की चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत के पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया इस मैराथन दौड़ में लगभग 150 प्रतिभागी भाग लिए थे।
प्रथम स्थान से दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी का नाम और ग्राम का नाम
1 आशुतोष कुमार भिलाई 2 नैतिक सोनकर बिलासपुर 3 बनारसी सूरजपुर 4 रामनारायण दल्ली राजहरा 5 मनोज कुमार राजनंदगांव 6 भोज राम साहू वा बाजारक 7 आदित्य वर्मा बिलासपुर 8 सूरज निषाद पद्देटोला 9 यशवंत साहू धमतरी 10 दासीराम मंडावी कोंडागांव
ये सभी प्रतिभागी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
समस्त अतिथियों के द्वारा उद्बोधन के पश्चात समस्त प्रतिभागी को पुरस्कार,मेडल, मोनो प्राप्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किए है अपने अंदर की ताकत और उन मीलो पर विश्वास रखें, आपने पहले ही पार कर लिया है। हम आपको प्रोत्साहित करने और आपको फिनिश लाइन पार करते हुए देखने के लिए तत्पर है। आप इस मैराथन में भाग ले तो उस समर्पण प्रशिक्षण और ताकत को याद रखें जो आपके यहां तक लेकर आई है।
विशेष सहयोग रहे, बी एस ठाकुर,चंद्रकुमार लारीयावंशी खिलावन सिन्हा,केशव राम यादव,टेमेश्वर श्रीवास,भीष्म देवांगन,आर एल यादव,नीलकमल भूआर्य,धनसाय सिवना,नंदकिशोर कोठारी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल लोहारा समिति के सदस्य गण होमेंद्र कुमार,डोमेद्र मंडवी,साकेत सागर,आशुतोष लारियावंशी, प्रेमलाल नायक,नंदकिशोर यादव, वेद प्रकाश भूआर्य,पारसमणी साहू, अरुण भूआर्य,हिमांशु श्रीवास, इवेंद्र नायक,गुलशन खुलेश्वर,गोपेश्वर,खुमान,टोमेंद्र, फलेश्वर, खेमचंद, नितिन, डोमेंद्र, भेषज, विनीत मिल्खा यूथ वेलफेयर कोटेरा एवं समस्त ग्रामवासी कोटेरा।