फर्जी आदिवासी बनकर बीएसपी में नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करेगा संघ: मुश्ताक अहमद
खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि राजहरा खदान में कुछ श्रमिकों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर अपने आप को आदीवासी बताया गया है और बीएसपी प्रबंधन को फर्जी जानकारी देकर गलत तरीके से नौकरी कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद ने बताया कि जैसे ही संघ को ईसकी जानकारी मिली तो संघ ने ईसकी सत्यता की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है और ईस बात का पता लगाया जा रहा है कि ऐसे कितने लोग हैं जो आदिवासियों का हक मारकर फ़र्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आदिवासियों की जगह पर स्वयं नौकरी कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद ने बताया कि फर्जी आदिवासी बनकर नौकरी करने का खेल कोई नया नहीं है मगर जब प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाणपत्र की सत्यता की जांच सही तरीके से नहीं की जाती है तो फिर जिम्मेदार कौन होगा और स्थिति यह है कि आज आदिवासियों की सीट फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर भरा जा रहा है। संघ का प्रतिनिधी मण्डल ईसके लिए प्रतिबद्ध है कि आदिवासियों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगा और जो भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आदिवासियों का हक छीनने के लिए दोषी पाया जाएगा उसके लिए संघ बीएसपी प्रबंधन और थाने में स्वयं शिकायत करेगा और बीएसपी प्रबंधन से ऐसे भ्रष्ट लोगों का अंतिम भुगतान रोकने और अभी तक बीएसपी से लिए मासिक वेतन , बोनस, एरियर्स एवं सभी तरह की आर्थिक लाभ एवं सुवीधाओ की रिकवरी की भी मांग करेगा। जिससे भविष्य में कोई ईस तरह फर्जी आदिवासी बनकर आदिवासियों का हक छीनने का साहस नहीं कर सकेगा।