विश्व "हिंदी दिवस" में स्काउट गाइड वाद विवाद लेखन में सहभागिता बनें

विश्व "हिंदी दिवस" में स्काउट गाइड वाद विवाद लेखन में सहभागिता बनें

विश्व "हिंदी दिवस" में स्काउट गाइड वाद विवाद लेखन में सहभागिता बनें

विश्व "हिंदी दिवस" में स्काउट गाइड वाद विवाद लेखन में सहभागिता बनें


रायपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़,के राज्य मुख्य आयुक्त आदरणीय डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के आदेशानुसार तथा जिला अध्यक्ष जी. स्वामी,जिला मुख्य आयुक्त,डॉ. सुरेश शुक्ला के मार्ग दर्शन में, तथा जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डाँ.विजय कुमार खंडेलवाल जिला सचिव  मृत्युन्जय शुक्ला के निर्देशानुसार में वीर शिवाजी डब्ल्यू .आर. एस.न. पा. नि.उ .मा. वि. खमतराई तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरसीवा एम. मिंज के नेतृत्व में, "विश्व हिंदी दिवस" पर लेखन वाद विवाद में स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर के बच्चे तथा अन्य शालाओ के छात्र- छात्राओं बढ चडकर भाग लिये डाँ खुपचंद बघेल शा. पूर्व . मा. शाला सिलयारी के स्काउट द्वारा हाथ धुलाई स्वच्छता अभियान स्काउटर शिवदत्त कौशिक के द्रारा कराया गया, माधव राव सप्रे शाला,भाषण ,शा हाई स्कूल चरौदा मे हिंदी मानव श्रृंखला बनाकर, गीत कविता, दोहा,भाषण नुकड नाटक स्वच्छता साफ सफाई हाथ धुलाई कराया गया।

शा. उ. मा .वि .टेकारी, हाई स्कूल डुण्डा ,शा उ. मा. वि.सरोरा स्वच्छता पखवाडा, डाईगं पोस्ट, स्लोगन प्रतिभागिता ,शा .उ. मा. वि . सेजबाहार, सेमरिया समोदा, पिपरौद, हाई स्कूल संकरी,शा. उ. मा. वि. सिवनी, आदि स्कूलो में चित्रकारी कारिता स्वच्छता पखवाडा, निबंध प्रतियोगिता , हाथ धुलाई, स्लोगन, लेखन वाद विवाद हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 1949 में हिंदी को संविधान द्रारा राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया, पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर जोर दिया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3