ग्राम भरुवाडीह कला में तीजहारिनों ने मनाया पोरा तिहार
खरोरा अंचल के ग्राम भरुवाडीह कला के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में प्रधान पाठक दिनेश कुमार वर्मा और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगत राम निषाद व ग्रामवासियों के द्वारा पोरा तिहार के अवसर पर तीजहारिनों के लिए विभिन्न पारंपरिक खेलों खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, नदिया बैला दौड़, पोरा दौड़ ,फुगडी आदि का आयोजन किया गया l इन खेलों का तीजहारिनों ने जमकर लुफ्त उठाया व उत्साह पूर्वक भाग लिए l बलराम वर्मा व रमेश निषाद आदि के द्वारा इन खेलों के व्यवस्था में विशेष सहयोग किया गया l आयोजनकर्ताओं के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया l उक्त जानकारी ग्राम के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गईl