तिल्दा नेवरा: शराब कोचिये से परेशान अल्दा गांव के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर दिया ज्ञापन

'

तिल्दा नेवरा: शराब कोचिये से परेशान अल्दा गांव के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर दिया ज्ञापन

तिल्दा नेवरा: शराब कोचिये से परेशान अल्दा गांव के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर दिया ज्ञापन

तिल्दा नेवरा: शराब कोचिये से परेशान अल्दा गांव के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर दिया ज्ञापन


तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अल्दा के सरपंच सहित पंच एवं ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा भारी संख्या में ट्रेक्टर सहित अन्य साधनों से नेवरा थाना पहुंचे और नेवर पुलिस को शिकायत कर बताया कि गांव के ही दो युवकों के द्वारा लंबे समय से शराब बेचा जाता है और ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ये युवक बाहर गांव से भी कुछ लोगों को बुलाते हैं और मारपीट करते हैं।




 बीती रात्रि भी गांव के कुछ लोगों व महिलाओं के साथ मारपीट की गई, साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि युवक गांव में विद्युत लाइन को भी काट देते हैं जिससे गांव में अंधेरा हो जाता है फिर ये गांव में उत्पात मचाते है। पूर्व में भी मारपीट व शराब बिक्री करते नेवरा पुलिस ने इन पर कारवाई को है।

इधर नेवरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कहा कि गांव वालो एवं गांव की महिलाओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

बाइट 1, पीड़ित महिला
        2, महिला सरपंच  
         3, महिला पंच 
          4, ग्रामीण बुजुर्ग
          5, थाना प्रभारी नेवरा अविनाश सिंह

श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3