युवा मित्र क्लब बिरेतरा द्वारा तिजाहारिनो के लिए करू भात का आयोजन किया

युवा मित्र क्लब बिरेतरा द्वारा तिजाहारिनो के लिए करू भात का आयोजन किया

युवा मित्र क्लब बिरेतरा द्वारा तिजाहारिनो के लिए करू भात का आयोजन किया

युवा मित्र क्लब बिरेतरा द्वारा तिजाहारिनो के लिए करू भात का आयोजन किया


  
बालोद:  छत्तीसगढ़ में माता बहनों का प्रमुख त्योहार तीजा को लेकर खासा उत्साह रहता है इस उत्साह में एकता और उत्साहवर्धन करने ग्राम बिरेतरा में भाजपा जिला महामंत्री दाऊ राकेश यादव एवं कुलदीप यादव के नेतृत्व में युवा मित्र क्लब बिरेतरा का गठन करके सेवा हेतु युवाओं की टीम बनाई गई गांव में स्वच्छता को लेकर डिस्पोजल मुक्त करने सुख-दुख में सेवा करने अभिनव पहल प्रयास के द्वारा सहयोग प्रदान 350 स्टील थाली, 350 गिलास प्रदान कर बिना डिस्पोजल पत्तल के तीजा उपवास रहने आई 700 लोगों को करू भात खिलाया गया।

प्रत्येक माता बहनों को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया , तथा प्राथमिकता मे नवीन तीजा उपवास रहने वाली बहनों ,बहूओ को साड़ी भेंट किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रामीण जनों एवं प्रमुखों का परिश्रम रहा युवा मित्र क्लब बिरेतरा की टीम ने अचानक आई बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया।
 


समिति में प्रमुख रूप से संरक्षक जिला भाजपा के महामंत्री दाऊ राकेश छोटू यादव ,अध्यक्ष कुलदीप यादव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू,कामता प्रसाद साहू ,कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू ,सचिव वेद प्रकाश, प्रचार मंत्री साहिल कुमार ,मीडिया प्रभारी यश कुमार, सदस्यगण तोकेश कुमार, नोमेश कुमार, हरीश कुमार, तिलक राम ,महेंद्र सेन, गिरधर साहू, युगल किशोर,विनय कुमार, मनीष कुमार, तोमेश्वर, देवेंद्र ,चेतनानंद ,रितेश, प्रशांत, मिथिलेश सिन्हा, चंदन कुमार, प्रियांशु, किशोर कुमार आदि ने सराहनी पहल किया।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3