आज दिनांक 5/9/2024 को चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर के द्वारा बीएसपी गेस्ट हाउस में राजहरा व्यापारी संघ की 8 सूत्रीय मांगों के संबंध में दूसरी एक अहम बैठक रखी गई
आज दिनांक 5/9/2024 को चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर के द्वारा बीएसपी गेस्ट हाउस में राजहरा व्यापारी संघ की 8 सूत्रीय मांगों के संबंध में दूसरी एक अहम बैठक रखी गई थी प्रथम बैठक 27 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में हुई थी एवं इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया था आज की इस बैठक में एसडीएम राजहरा, बीएमओ, लोक निर्माण विभाग, बीएसपी के अधिकारी उपस्थित हुए थे।
आज की इस बैठक में राजहरा व्यापारी संघ की हर मांगो में पॉइंट टू पॉइंट सार्थक चर्चा हुई
1- 100 बिस्तर अस्पताल के लिए वर्तमान में BSP अस्पताल में प्रारंभ करने की सहमति बनी जिसमें जिला प्रशासन BSP प्रशासन से इस अस्पताल को लीज पर लेकर यहां विशेषज्ञ डॉक्टरो व सर्व सुविधा से युक्त अस्पताल का संचालन किया जायेगा।
2- बायपास सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा 3 दिन में 17.6 किलोमीटर की लागत मय प्रस्ताव एसडीएम कार्यालय को बनाकर देंगे उसके बाद वह प्रस्ताव को जिला प्रशासन के पास से होते हुए मंत्रालय जायेगा जहाँ से जल्द ही स्वीकृति होकर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जावेगी।
3- राजहरा व्यापारी संघ ने स्थानिय परिवहन संघ को एनएमडीसी की तरह बीएसपी को अपने नवनिर्मित पैलेट प्लांट से 20% कार्य देने की पुरजोर मांग की ताकी बेरोजगार ट्रक मालिको का जीवन यापन हो, इसमें यह सहमति बनी की जिला प्रशासन व ई डी माइंस पत्र लिखकर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय को भेजेंगे वहीं सांसद महोदय संबंधित केंद्रीय मंत्री व विभाग से चर्चा कर कार्य दिलाने की पहल करेंगे
4 उद्योग के लिए 20 एकड़ जमीन ग्राम बिठाल में भूमि चयन हो चुका है अन्य सरकारी प्रक्रिया जिसमें दावा आपत्ति व अन्य चीजों को कम्प्लीट कर यह फ़ाइल 5 अक्टूबर तक पूरी होकर राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भेज दिया जायेगा वही उपस्थित बिठाल की सरपंच को बुलाकर उनकी राय ली गई तो उन्होंने इस उद्योग के लिए अपनी सहमति प्रदान की व किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं की जावेगी का आश्वासन दिया गया।
5 केंद्रीय विद्यालय के लिए आने वाले सोम से बुधवार के बीच केंद्रीय विद्यालय को नया प्रस्ताव जिलाधीश महोदय को भेज दिया जायेगा वही अपर कलेक्टर ने kv टीम से चर्चा हुई कि जानकारी प्रदान की।
6 रजिस्ट्री सरलीकरण पर एसडीएम सर् ने कहा कि मेरे द्वारा 30-35 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया कर जिलाधीश को भेज दिया जायेगा वही जो रजिस्ट्री होनी है वह अब समय सीमा में जिला कार्यालय से होगी अन्यथा प्रस्ताव खारिज कर दिया जायेगा ताकि आवेदक आगे कमिश्नर को अपील कर सके अब पूर्व की तरह फाइल 1-2 साल तक अटकी नही रहेगी।
7 खनिज न्यास निधि की 50% राशि दल्लीराजहरा व प्रभावित गांवों में खर्च करने के लिए व नगरपालिका को 5 करोड़, नगर पंचायत को 3 करोड़ ,ग्राम पंचायत को 50 लाख पर कलेक्टर महोदय ने अपनी सहमति प्रदान की है।
8 बीएसपी द्वारा पूरे 27 वार्डो में फ़िल्टर युक्त पानी देने के लिए आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक ने अपने कर्मचारियों को सर्वे करने निर्देशित किया गया है जल्द ही हर वार्डो में फ़िल्टर युक्त पानी के लिए आम नागरिकों को भटकना नही पड़ेगा।
9 बीएसपी के द्वारा टाउन शिप की 12 km रोड़ डामरीकरण का प्रस्ताव भिलाई भेज दिया है स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया,वही उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय के पुराना बाजार दौरे के बाद पुराना बाजार वीरनारायण सिंह चौक से शहीद चौक तक डामरीकरण रोड़ का टेंडर हो चुका है जिसकी जानकारी आप लोगों पूर्व में ही प्रदान की गई है उस सड़क का कार्य बारिश के बाद प्रारंभ हो जायेगा।
आज की इस बैठक में जिला प्रशासन की पूरी टीम व बीएसपी प्रशासन की पूरी टीम से प्रमुख श्री चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर, आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक, आर के सोनकर एसडीएम, दीपक चंद्राकर तहसीलदार, बीएमओ, बी ओ, लोक निर्माण विभाग, भूपेंद्र सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य सहायक अधिकारी, कर्मचारी एवं राजहरा व्यापारी संघ से गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, अशोक लोहिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश मित्तल कोर कमेटी, कृष्णा सिंह कोर कमेटी मेम्बर,अजय अग्रवाल कोर कमेटी मेम्बर, संदीप गोगड़ महामंत्री, महावीर चोपड़ा कोषाध्यक्ष शामिल थे।