तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा नेवरा के लिए समिति का चुनाव हुआ संपन्न, पवन अग्रवाल बने समिति संरक्षक
डॉक्टर अंबेडकर बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा नेवरा के पदाधिकारी, कार्यकारणी का चुनाव हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, यहां चुनाव अधिकारी के रूप में खोड़सराम कश्यप बलौदा बाजार, सहायक चुनाव अधिकारी रामकुमार वर्मा, संस्थान से बद्रीनारायण केसरवानी , विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू उपस्थित हुए।
जहां पर सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें संरक्षक पवन अग्रवाल को बनाया गया। अध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, सचिव स्वप्निल श्रीवास्तव , सहसचिव नारायण उर्फ बल्लू शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया।
समिति सदस्य के रूप में पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा, अजय शर्मा , टहल सिंह बंजारे, कृष्ण कुमार सोनी, रमेश वर्मा, संतोष निषाद, संजय वैष्णव समिति सदय के रूप में चुने गए। सचिव स्वप्निल श्रीवास्तव , अध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।