तिल्दा नेवरा: नेशनल लोक अदालत में कुल 115 प्रकरणों का किया गया निराकरण
आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें व्यवहार न्यायालय तिल्दा में भी नेशनल लोक अदालत के तहत 115 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
तिल्दा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट भावेश कुमार वट्टी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति के समक्ष दांडिक प्रकरण, मोटर यान अधिनियम, आबकारी प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक लोन संबंधी आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमे यहां कुल 115 प्रकरणों का निराकरण किया गया।