‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया फायर सेफ्टी कार्यशाला एवं स्वच्छता अभियान’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दिनांक 26.09.2024 को अग्निशमन कार्यालय, बालोद के सहयोग से फायर सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में अग्निशमन कार्यालय, बालोद से अग्निशमन शाखा प्रभारी नीलकंठ पटेल एवं फायर मेन टिकेन्द्र नाथ योगी, किशोर कुमार सेन, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, सुरेश कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने आग लगने पर उससे कैसे निपटें विषय पर प्रयोग कर बताया।
प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फायर सेफ्टी टूल के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के बाद स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।