शिक्षक दिवस पर छात्र संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर छात्र संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर छात्र संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर छात्र संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान



खंडसरा: हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा के छात्र संगठन व विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाते विद्यालय प्रांगण में शिक्षको के सम्मान में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने इस संस्था से पदोन्नत प्राप्त कर खाम्ही , गये हरिनारायण देशमुख, को अतिथि के रुप में आमंत्रित कर शिक्षक के प्रति अपना समर्पण भाव को प्रदर्शित किए ,अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य महेश साहू ने किया। 

 वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा,श्रद्धा चंद्राकर , अरविंद सोनी, महादेव कौशल, नीलम तिवारी नीरज कुमार पांडे ,रोहित वर्मा ,मोहित रावत सहित सभी शिक्षको ने मां सरस्वती, व सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तैल्या चित्र पर माल्या अर्पण किए वही छात्रों ने सरस्वती वंदना, शिक्षको के सम्मान में स्वागत गीत का गान कर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक गीत करमा ददरिया सुवा आदि नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर उनके सम्मान अपने भी विचार व्यक्त किए शिक्षकों ने शिक्षाविद राधाकृष्णन जी से जुडी विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किए 

छात्र संगठन ने विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जो वर्तमान में शिक्षकों के कमी के चलते संस्था में शैक्षणिक कार्य कर रहे रोशन सिन्हा , विजय धृतलहरे, नीतू, कविता, गोदावरी, को सम्मान कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर शुभाशीष लिए और उन्होंने भी अपने विचारों से छात्रों को संबोधित किया छात्र संगठन ने सभी शिक्षको को उपहार भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
 
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण वैष्णो, ने किया शाला नायक भावेश दिवाकर , छात्रा प्रतिनिधि दीपेश्वरी चौहन, कौशल टोंडरे, आयुषी मुस्कान, का कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष योगदान रहा वही आरती जायसवाल ,दुर्गेशधृतलहरे भुवनेश्वरी ,आराधना सहित पूर्व छात्र छात्राएं अन्त तक उपस्थित रही देर शाम कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3