सेजेस लालपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आगाज

सेजेस लालपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आगाज

सेजेस लालपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आगाज

सेजेस लालपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आगाज


हमें स्वयं स्वच्छ रहकर, दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उक्त संदेश स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर रायपुर की प्राचार्य अंजुलता सारस्वत के थे। आज "स्वच्छता पखवाड़ा"अंतर्गत विविध आयोजन का आगाज सेजेस लालपुर में किया उपस्थित विद्यार्थियों को मिडिल स्कूल प्रधानपाठक देवेन्द्र अगलावे सर जी ने "स्वच्छता की शपथ दिलाई"। 

संकुल समन्वयक फ्लोरेंस तिर्की ने स्वस्थ मनुष्य में ही ,स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहना है तो , हमें अपने आसपास को स्वच्छ रखना होगा। प्राथमिक विद्यालय प्रधानपाठक हरीश ने "स्वच्छता ही सेवा का महत्व को बताया", चंद्रहास निषाद सर जी सैकड़ों विद्यार्थियों को,भोजन से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह धोने की अपील करते हुए,हाथ धुलाई के छः स्टेप्स का प्रर्दशन किया। 

ए.एल.टी.-स्काउट मास्टर हेमधर साहू ने ---"स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत", "स्वच्छ रहेंगे,तो स्वस्थ रहेंगे" इत्यादि स्वच्छता नारों व गीत-" *स्वच्छ भारत का इरादा, इरादा कर लिया हमने ,देश से अपना वादा.........पर अभिनय कराकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

 स्वच्छता पखवाडा के कार्यक्रम में बीएड छात्राध्यापक चंद्रकला जैन , पार्वती ध्रुव, अखिलेश तिर्की, प्रभारी प्राचार्य सुषमा कुलकर्णी मैडम जी,रिगरी सरजी,कविता सरकार,पुष्कर,संतोष साहू , रमाशंकर कश्यप,अरूण राय, रिंकू,रानी ,मधू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3