सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर शिव पूजा की
तीजहारिनों ने रखा निर्जला व्रत,की शिव पूजा पति की लंबी उम्र, सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर शिव पूजा की l व्रती महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज की महिमा को अपरंपार माना गया है. हिन्दू धर्म में विशेषकर सुहागिन महिलाओं के लिए इस पर्व का महात्म्य बहुत ज्यादा है l
इस दिन सुहागिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं l मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, सुहाग पिटारी और सोलह श्रृंगार करती हैं l