माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के तत्वावधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन में किया गया

माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के तत्वावधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन में किया गया

माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के तत्वावधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन में किया गया

माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के तत्वावधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन में किया गया


माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के तत्वावधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन में किया गया, सर्वप्रथम माँ कर्मा की पूजा अर्चना सभी महिलाओ के द्वारा किया गया,

 प्रथम पाली में महिलाओं का खेलकूद हुआ, मटका दौड़ में प्रथम ललिता द्वितीय देवंतीन तृतीय अनिता, फूगडी प्रथम सीमा द्वितीय लक्षमी, तृतीय अनिता कुर्सी दौड़ प्रथम निर्मला, द्वितीय लक्ष्मी, तृतीय अनिता, पोरा जाता सजाओ प्रथम पुष्पा द्वितीय संगीता, तृतीय अनिता छत्तीसगढ़ी सोलह श्रंगार प्रथम उषा, द्वितीय कल्याणी पारंपरिक वेशभूषा प्रथम रेखा, द्वितीय निर्मला, तृतीय दिव्या, भजन प्रस्तुति बिमला, चम्पा, चम्पा देवी, निर्मला, प्राची, लक्ष्मी, नीता, उर्मिला, नाट्य प्रस्तुत शहीद चौक की युवती टीम, नृत्य कोल्डे पावर की युवती टीम ने छत्तीसगढ़ी गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया, सभी परिक्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विमला साहू ने की,सवागत भाषण दामिनी साहू ने दिया आभार गायत्री साहू ने किया, पूर्व कर्मा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का सम्मान किया गया, रेखा ,कुन्ती एवं रेवती के द्वारा महिलाओं को खेल खेलाया गया, आयोजन में राधा,संगीता ,दौपती, सत्यवती, मीना, साधना, दुलेश्ववरी, आशा, किरण, भुनेश्वरी, ओम, लिली, सुषमा, रामेजेश्वरी, पुष्पा, लिलेश्वरी, मनीषा, रेवती, खेमीन, गीता, महेश्वरी, बेदन, दस मत, राधिका, शिवबती, अंकलहिन, नोमेश्वरी, भूमिका, रंजना, सुमित्रा, भोजेश्वरी, भोपेश्वरी, ओमीन, रा रामेश्वी, खिलेश्वरी, हेमलता, गीताजली, पार्वती, बागेश्वर, डाली, जानकी, दुरपत, सावित्री, अमृत, भूरी, उमा, मेम, भारती, भागवती, कौशल्या, नतीजा, नागेश्वरी, यामनी, बसंती, रमशीला, लतेशवरी, त्रिवेणी, तनुजा, सीता, गीता, सविता, शशिकला, कमलेशरी, रोमन, शांति, योगिता, स्वाति, रोशनी, पेरणा, करुणा, वेणु का, कृतिका, का मनी, पूजा, तनीषा, गुजा, पूर्णिमा, नीता, लता, हिमाशी, लिलामा , मिनुका, योगिता, देविका, दिव्या, संतराम साहू, गोविन्द साहू, गजेंद्र, शीतल साहू, भूखन साहू, शंकर साहू, देवेन्द्र, अजीत साहू, पीयूष साहू , खूब लाल साहू, सहित समाज के लोग उपस्थित थे द्वितीय पाली में विधायक अनिला भेडिया डौण्डी लोहारा के द्वारा तहसील साहू संघ को देय राशि 5 लाख का साहू सदन में न्यू किचन रुम का लोकार्पण एवं पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ . 

मुख्य अतिथि शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्षगण मोहन लाल साहू, लैलन कुमार साहू, तोरण लाल साहू थे, युवराज साहू ने विधायक अनिला भेडिया का आभार एवं धन्यवाद किया,मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया, आभार घना राम साहू ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3